फिरोजाबाद, जुलाई 16 -- फिरोजाबाद। सदर तहसील में वकीलों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम सदर एवं एसडीएम न्यायिक के न्यायालय का बहिष्कार कर दिया। गुस्साए अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताते चलें कि सदर तहसील में दोनों एसडीएम न्यायालय लंबे समय से स्टाफ की कमी से जूझ रहे हैं। दोनों न्यायालय में न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है। जिसके चलते अधिवक्ताओं और वादकारियों को अपने न्यायिक कार्यों को लेकर अनेक तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पर्याप्त स्टाफ न होने से सागर तहसील के दोनों एसडीएम न्यायालय में चल रहे विभिन्न तरह के राजस्व मुकदमों के निस्तारण में लगातार विलंब हो रहा है। अधिवक्ता अपनी इस समस्या को लेकर तहसील प्रशासन एवं जिला अधिकारी तक को अवगत करा चुके हैं लेकिन समस्या...