लखीमपुरखीरी, जून 20 -- पलिया बार एसोसिएशन के वकीलों का प्रशासन के खिलाफ विरोध लगातार जारी है। शुक्रवार को वकीलों ने एकत्र होकर नारेबाजी के साथ तहसील में प्रदर्शन किया। इसमें एसडीएम व नायब तहसीलदार के खिलाफ नारे लगाते हुए तहसील से भ्रष्टाचार हटाए जाने की मांग की। बतातें चलें कि पलिया बार एसोसिएशन के वकील तहसील परिसर में प्राइवेट कर्मचारियों के साथ ही सालों से जमे सरकारी कर्मचारियों को हटाने की मांग कर रहे हैं। जबकि सालों से लंबित पड़ी फाइलों के निस्तारण की मांग वकीलों द्वारा लगातार उठाई जा रही है। इसको लेकर बीते दिन एसडीएम न्यायिक को एक ज्ञापन भी वकीलों ने सौंपा था। शुक्रवार को एक बार फिर प्रशासन को चेताने के लिए वकीलों ने एकत्र होकर तहसील परिसर में ही नारेबाजी के साथ एसडीएम व नायब तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही तहसील से भ्रष्टाचार ह...