शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- वकीलों ने कई समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर तहसीलदार दीपेंद्र कुमार का घेराव किया और जमकर हंगामा काटा। शुक्रवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना एवं महासचिव राजीव सिंह चौहान के नेतृत्व में वकील एकत्र हुए। अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि नायब तहसीलदार निगोही व जलालपुर के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के अविवादित दाखिल खारिज कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही। इनके द्वारा वकीलों के साथ व्यवहार भी ठीक नहीं किया जाता है। कई बार तहसीलदार से शिकायत भी की गई लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला जिस कारण वकीलों में काफी रोष है। वकीलों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की। इस दौरान सुशांत मिश्रा, जितेंद्र सिंह, विनोद सिंह, सुरेंद्र गंगवार, संजय यादव, शीलेंद्र मोहन मिश्रा, नफीस मियां, अखि...