रामपुर, मार्च 7 -- बार एसोसिएशन व लॉयर्स एसोसिएशन अधिवक्ताओ ने वकीलों के चैंबर्स तोड़े जाने के प्रस्ताव के विरोध में कानून एवं न्यायमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रस्ताव पर रोक लगाने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के सामने गुरूवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रख 12 कक्षीय न्यायालय भवन बनाए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया। इसके बाद भारत सरकार के कानून एवं न्यायमंत्री अर्जुन मेघवाल के नाम ज्ञापन एडीएम हेम सिंह को सौंपा। धरने में पहुंचे उत्तर प्रदेश बार कॉन्सिल प्रयागराज के सदस्य शिरीष मेहरोत्रा ने कहा कि वकीलों के चैंबर किसी भी कीमत पर टूटने नहीं देंगे। कहा कि अधिवक्ताओं के साथ मिलकर चाहे कोई भी कुर्बानी देना पड़े। बार अध्यक्ष अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू ने कहा कि जब हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा और सभी अधिवक्ता न...