जौनपुर, मई 8 -- जौनपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ की बैठक बुधवार को संघ के सभागार में हुई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने की। इसमें पूर्व अध्यक्ष जगतनारायण तिवारी व रजनीश कुमार शुक्ल के प्रार्थना पत्र पर विचार किया गया। दोनों पत्रों पर अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। न्यायालय एसडीएम सदर द्वारा किए गए व्यवहार और अभिव्यक्ति की कड़ी निंदा की गई। इसी प्रकार चकबंदी अधिकारी बदलापुर के न्यायिक कृत्यों पर अधिवक्ताओं ने पीड़ा व्यक्त की। अधिवक्ताओं ने कहा कि एसडीएम सदर अपने किए गए कृत्य पर खेद व्यक्त करें। साथ ही विश्वास दिलाएं कि भविष्य में वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान तथा सम्मानित अधिवक्ताओं के साथ ऐसे व्यवहार की पुनकावृत्ति नहीं करेंगे। तत्पश्चात साधारण सभा एसडीएम के न्यायालय का बहिष्कार करने का निर्णय लेगी। रजनीश शुक्ल के...