नई दिल्ली, फरवरी 20 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। तीस हजारी कोर्ट के वकीलों ने गुरुवार को अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में सड़क पर उतकर प्रदर्शन किया। लगभग आधे घंटे चले विरोध प्रदर्शन की वजह से यातायात प्रभावित रहा। वकीलों का कहना था कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक विधेयक पर विराम नहीं लगाया जाता। बीते चार दिनों से वकीलों की हड़ताल की वजह से न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिला बार एसोसिएशन अदालतों की समन्वय समिति के चेयरमैन जगदीप वत्स ने बताया कि समिति ने गुरुवार को बैठक कर ऐलान किया कि वकील शनिवार तक कामकाज से दूरी बनाए रखेंगे। तीस हजारी कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन अहलावत ने बताया कि यह विधेयक अधिवक्ताओं की एकता, गरिमा और अखंडता के खिलाफ है। सभी जिला बार एसोसिएशन की समन्वय समिति के निर्देश पर वकीलों ने कामक...