श्रावस्ती, फरवरी 21 -- श्रावस्ती, इकौना, संवाददाता। केंद्र सरकार के अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 को लेकर बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वकीलों ने सड़क पर उतकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही बिल की प्रतियां जलाई गई। माडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन श्रावस्ती के अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला की अगुवाई में पदाधिकारियों व वकीलों ने शुक्रवार को भिनगा में सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ता न्यायालय परिसर से प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को सौंपा। इस मौके पर दिनेश कुमार शुक्ला ने कहा कि भारत सरकार की ओर से जारी अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 का अधिवक्ता संघ विरोध करता है। इस बिल को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिवक्ता व उनके ...