गोपालगंज, नवम्बर 23 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। सिविल कोर्ट गोपालगंज के वकीलों ने कोर्ट के जी 5 नए भवन में अधिक क्षमता का लिफ्ट नहीं लगवाने पर आगामी एक दिसम्बर से कोर्ट का बहिष्कार करने व आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। हालांकि जिला विधिज्ञ संघ की तरफ से अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मिश्र ने चार दिन पूर्व ही पटना उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को अधिक क्षमता का नया लिफ्ट लगवाने के लिए आवेदन भेजा था। लेकिन अभी तक न तो खराब लिफ्ट की मरम्मति हुई है और न ही नया लिफ्ट लगाया जा सका है। मालूम हो कि कोर्ट के जी 5 बिल्डिंग में वकीलों व पक्षकारों के लिए काफी कम क्षमता के दो लिफ्ट लगाए गए हैं। लेकिन काफी दिन से दोनों लिफ्ट खराब पड़े हुए हैं। जिससे रोगीऔर वृद्ध वकीलों को ऊपरी मंजिल पर अवस्थित कोर्ट में जाने में परेशानी हो रही है। मालूम हो कि लिफ्ट के नीचे ग...