अमरोहा, फरवरी 22 -- एडवोकेट बिल 2025 के विरोध में स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। केंद्रीय कानून मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। शुक्रवार को अधिवक्ता एसडीएम कार्यालय पर जमा हुए। बाजु पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। महासचिव ओमवीर सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार एडवोकेट बिल 2025 ला रही है। इसमें अधिवक्ताओं के हितों की अनदेखी की जा रही है। बार काउंसिल के दिशा निर्देश में 25 फरवरी को ट्रेजरी व रजिस्ट्री कार्यालय का वकील घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में प्रदेश के राज्यपाल व कानून मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम चंद्रकांता को सौंपा। बिल को वापस लेने की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष अवधेश त्यागी, आलोक भारती, सर्वेश शर्मा, अनुज त्रिवेदी, मुकेश चंद्र चौहान, ति...