प्रयागराज, फरवरी 21 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील न्यायाधीशों की संख्या में अत्यधिक कमी और प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल-2025 के विरोध में शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष अनिल तिवारी एवं महासचिव विक्रांत पांडेय के साथ बड़ी संख्या में वकीलों ने हाईकोर्ट के गेट नंबर तीन पर एकत्र होकर प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया। वकीलों के न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण हाईकोर्ट का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ औरवादकारियों को निराशा हाथ लगी। संयुक्त सचिव प्रेस पुनीत कुमार शुक्ल के अनुसार विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश खरे, उपाध्यक्ष अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी, अखिलेश कुमार मिश्र व नीरज त्रिपाठी, संयुक्त सचिव सुमित कुमार श्रीवास्तव, अभिजीत कुमार पांडेय व ...