भभुआ, फरवरी 14 -- बोले अध्यक्ष, कचहरी परिसर में संघ की ओर कराए जा रहे शेड निर्माण नए शेड में बैठकर काम कर सकेंगे अधिवक्ता, समारोहत में भी भीड़ भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ के नए भवन के सामने निर्मित शेड का उद्घाटन संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे, महासचिव मंटू पांडेय व वरीय वकील श्रीकांत उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष व महासचिव ने कहा कि संघ के अधिवक्ताओं को बैठने के लिए शेड नहीं था। इस शेड में कम से कम 35 वकील बैठकर काम कर सकते हैं। कचहरी परिसर में अन्य जगह पर भी शेड का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका निर्माण पर संघ द्वारा कराया जा रहा है। उदघाटन समारोह में वकील श्रीनाथ सिंह, अजीत सिंह, हरिद्वार पाण्डेय, गिरीश श्रीवास्तव, गोपाल तिवारी, राकेश तिवारी, प्रभाकर दुबे, सतीश राम, नंद गोपाल सिंह, अतुल त...