लखनऊ। शाहजहांपुर, जुलाई 30 -- यूपी के शाहजहांपुर जिले में वकीलों के विरोध के बाद उनके सामने उठक-बैठक लगाने वाले आईएएस पर 36 घंटे में ही गाज गिर गई। यूपी सरकार ने शाहजहांपुर के पुवायां तहसील में वकीलों के सामने उठक बैठक लगाने वाले आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह राही को हटा दिया है। उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है। यूपी सरकार ने आईएएस रिंकू सिंह राही को 24 जुलाई को शाहजहांपुर में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती थी। उन्होंने शाहजहांपुर के पुवायां तहसील में एसडीएम के पद पर तैनाती दी गई थी। आईएएस सेवा में आने के बाद यह उनकी किसी जिले में पहली तैनाती थी। रिंकू सिंह ने मंगलवार को अधिवक्ताओं के सामने पांच बार उठक-बैठक लगाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उन्होंने तहसील परिसर के गंदे शौचालयों के लिए खुद को दोषी ठहराया और अपने ...