शाहजहांपुर, जुलाई 30 -- यूपी के शाहजहांपुर जिले में वकीलों के विरोध के बाद उनके सामने उठक-बैठक लगाने वाले एसडीएम पर गाज गिर गई। एसडीएम रिंकू सिंह राही का वकीलों के सामने उठक-बैठक लगाने वाला वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उन्हें हटा दिया गया। चार्ज लेने के पहले दिन ही चर्चाए में आई रिंकू सिंह का 36 घंटे बाद ही तबादला कर दिया गया। एसडीएम रिंकू सिंह को राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है। रिंकू सिंह ने सोमवार की देर शाम ही चार्ज लिया था और बुधवार को उनका ट्रांसफर कर दिया गया। डीएम धर्मेन्द्र प्रताप ने भी एसडीएम रिंकू सिंह राही के तबादले की पुष्टि कर दी है। दरअसल चार दिनों से पुवायां तहसीलदार और वकीलों के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार की देर रात तबादला होकर आए एसडीएम रिंकू सिंह ने चार्ज लिया। मंगलवार को नवागत एसडीएम रिंकू सिंह कुछ लोगों क...