शाहजहांपुर, जुलाई 30 -- यूपी के शाहजहांपुर जिले में वकीलों के विरोध के बाद उनके सामने उठक-बैठक लगाने वाले एसडीएम पर गाज गिर गई। एसडीएम रिंकू सिंह राही का उठक-बैठक लगाने वाला वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बात उच्चाधिकारियों तक पहुंच गई। चार्ज लेने के एक दिन बाद ही एसडीएम को हटा दिया गया। सोमवार की देर शाम ही उन्होंने चार्ज लिया था और बुधवार को उनका ट्रांसफर कर दिया गया। डीएम धर्मेन्द्र प्रताप ने भी एसडीएम रिंकू सिंह राही के तबादले की पुष्टि कर दी है। दरअसल चार दिनों से पुवायां तहसीलदार और वकीलों के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार की देर रात तबादला होकर आए एसडीएम रिंकू सिंह ने चार्ज लिया। मंगलवार को नवागत एसडीएम रिंकू सिंह कुछ लोगों को खुले में पेशाब करते पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों को सजा के तौर पर तहसील परिसर में एसडीएम ने उठक-बैठक लगवा...