मेरठ, जून 22 -- मेरठ कचहरी में वकीलों के दो गुटों में मारपीट की घटना को लेकर सिविल लाइन थाने में दोनों पक्ष का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों मुकदमे में गंभीर धाराएं लगाई हैं। कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने वीडियो रिकार्डिंग और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मेरठ बार एसोसिएशन को भी सूचना भेज दी है। मेरठ कचहरी के अंदर वकीलों के दो पक्षों के बीच शुक्रवार को हुए विवाद में मारपीट हो गई थी, जिसकी वीडियो सामने आई थी। मामला थाने तक पहुंच गया और दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाए। एडवोकेट काजल निवासी मीरपुरा खरखौदा ने बताया उन्हें और पति मोहित त्यागी को 1/4 सीट चैंबर संख्या-20 जिला बार में आवंटित हुई थी। आरोप लगाया इसी चैंबर की दोनों सीट पर एडवोकेट मनोज कुमार कब्जा करना चाहते हैं। जिला बार और डीएम से शिकायत की गई थी। ...