बरेली, जून 1 -- अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका परिषद की टीम वकीलों के विरोध के बाद अतिक्रमण नहीं हटवा सकी। वकीलों के विरोध को देखते हुए नगरपालिका परिषद की टीम वापस हो गई। कस्बे में तहसील चौराहे के पास अपनी फोटो स्टेट की दुकान चलाने वाले आदर्श विभु ने 17 मई को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ व्यापारियों ने रजिस्ट्री कार्यालय के सामने सड़क पर फल व सब्जी के फड़ लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। जिस पर एसडीएम ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को कार्रवाई के आदेश दिए थे। शनिवार को नगर पालिका परिषद के सफाई प्रभारी अमर सिंह नगर पालिका परिषद कर्मियों और पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण हटवाने पहुंचे। चेतावनी पर अतिक्रमणकारियों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। जिसकी खबर वकीलों को हुई तो बार के अध्यक्ष हाजी माजिद हुसैन जैदी, सचिव दुष्यं...