फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। अधिवक्ता संघ की ओर से भी सभी पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशिभूषण दीक्षित ने कहा कि अधिवक्ता संघ और जिला बार एसोसिएशन मिलकर वकीलों के हित में काम करेंगे। नवनिर्वाचित सचिव कुंवर सिंह यादव ने कहा कि वकीलों के ऊपर जो दमनकारी नीति चलायी जा रही है इसका बार एसोसिएशन विरोध करता है। वकीलों के हितों में जो भी कार्य होगा वह किया जायेगा। गलत निर्णयों का विरोध होगा। वकीलों के मान सम्मान में कोई समझौता नही होगा। उपाध्यक्ष सलीम राजा ने कहा कि वकीलों के हित के लिए जो भी कार्य होगे वह पूरी ईमानदारी के साथ किए जाएंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...