मथुरा, अक्टूबर 7 -- मांट तहसील बार एसोसिएशन ने तहसील कर्मचारियों पर विभिन्न आरोप लगाकर राजस्व अदालतों का बहिष्कार कर दिया है। इसके बावजूद एसडीएम ने कोर्ट में बैठकर करीब दो दर्जन वादों की सुनवाई की। इसका बार एसोसिएशन ने विरोध किया है। लंबे समय से तहसील की राजस्व अदालतों में तैनात कर्मचारियों द्वारा न्यायिक कार्यों में सहयोग न करने एवं वादकारी व वकीलों से अभद्र व्यवहार किये जाने की शिकायतें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कटारा को मिल रही थीं। इस पर बार की साधारण सभा की बैठक में वकीलों के आरोपों पर बार ने 19 सितंबर से व्यवस्था में सुधार न होने तक तहसील की राजस्व अदालतों का बहिष्कार कर दिया है। सोमवार को एसडीएम रितु सिरोही ने अचानक कोर्ट में बैठकर वादों की सुनवाई शुरू कर दी। सूचना मिलने पर कुछ वकील कोर्ट में आये और सुनवाई का विरोध करने लगे। इस...