लखनऊ, सितम्बर 19 -- मोहनलालगंज। तहसील परिसर में पार्क के पास बने वकीलों के चैम्बर में शुक्रवार दोपहर को अचानक हाई वोल्टेज आ गया। जिससे चैम्बर में लगे बिजली के तार जलने लगे। कई उपकरण जल गए। जिससे अफरा-तफरी मच गई। दोपहर तीन बजे अचानक हाई वोलटेज आ गया। जिससे अरुणेश प्रताप सिंह के आनॅ लाइन फीडिंग के चैम्बर के तार जलने लगे। स्टाम विक्रेता अमन व सुशील के चैम्बर में लगे प्रिंटर जल गए। साथ ही कई अन्य कई चैम्बर में तार जलने के साथ उपकरण फुंक गए। लगभग दस मिनट के बाद वोल्टेज सही हो गया। इस बीच अफरा तफरी मच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...