अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अतरौली, संवाददाता। द सिविल बार एसोसिएशन की विशेष बैठक बार अध्यक्ष चन्द्रशेखर राजपूत एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। संचालन सचिव अनिल कुमार तोमर एडवोकेट ने किया। बैठक में जिला मथुरा में अधिवक्ताओं के चैबर/कार्यालय रातों रात हटाने पर स्थानीय अधिवक्ताओं ने रोष प्रकट किया। वकीलों का आरोप है कि बिना कोई नोटिस दिये तोड़ फोड़ करना न्याय संगत नहीं है। अधिवक्ताओं के चैम्बर्स की जगह पर गहरे गड्ढे बना देना उचित नहीं है। वक्ताओं ने जिला मथुरा प्रशासन का पुतला दहन किया। इसके उपरांत एसडीएम अतरौली को एक ज्ञापन सीएम के नाम दिया गया, जिसमें मथुरा के प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर नगेद्र सिंह राजपूत, सौरभ सक्सेना, संदीप कौशिक, मैनपाल सिंह यादव, संदीप भारद्वाज, राकेश चौधरी, लोकेंद्र चौधरी, ऋषिपाल ...