कौशाम्बी, फरवरी 22 -- अधिवक्ताओं के प्रदर्शन और हड़ताल के कारण आखिरकार एसडीएम मंझनपुर को चायल ट्रांसफर किया गया है। वहीं एसपी ने एसआई को लाइन हाजिर कर दिया। बावजूद वकील मुकदमा वापसी को लेकर अभी भी दबाव बनाए हुए हैं। मंझनपुर के पाता निवासी अधिवक्ता रामनरेश यादव की सप्ताह भर पूर्व तहसील प्रशासन की मौजूदगी में चारदीवारी व टीनशेड आदि जेसीबी से ढहा दिया गया था। कोर्ट से बेदखली का आदेश हुआ था। इस दौरान जमकर नोकझोक हुई थी। प्रकरण में बेदखली का आदेश लेने वाले चंद्रशेखर मौर्या की तरफ से अधिवक्ता व उनके परिजनों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी। इससे वकीलों में आक्रोश फैल गया था। तीन दिन से लगातार अधिवक्ता इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। साथ ही एसडीएम व एसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। अधिवक्ताओं के आंदोलन को देखते हुए डीएम मधुसूदन हुल्गी...