नई दिल्ली, जुलाई 13 -- सुप्रीम कोर्ट वकीलों को ईडी का समन जारी होने के मामले में सोमवार को सुनवाई करेगा। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई, न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। यह मामला ईडी द्वारा वरिष्ठ वकीलों अरविंद दातार और प्रताप वेणुगोपाल को तलब किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। वकीलों ने केयर हेल्थ इंश्योरेंस लि. को रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की पूर्व अध्यक्ष रश्मि सलूजा को दी गई कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना पर कानूनी सलाह दी थी। इस घटनाक्रम के बाद बार संघों ने मुख्य न्यायाधीश से इस मामले का स्वतः संज्ञान लेने का आग्रह किया था। इसी बीच 20 जून को ईडी ने अपने जांच अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे उन वकीलों को समन जारी नहीं करें जिन...