बाराबंकी, सितम्बर 16 -- बाराबंकी। ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अनिवार्यता और ओटीपी सत्यापन के विरोध में पांच दिन से चल रही वकीलों की हड़ताल सोमवार को अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई। आईजी स्टाम्प व सब रजिस्ट्रार के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने हड़ताल समाप्त कर कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया। लेकिन एक अधिवक्ता के निधन होने से रजिस्ट्री का कोई कार्य नहीं हुआ। आईजी स्टाम्प नवीन कुमार ने कहा कि करीब पांच से दिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते पांच से छह करोड़ रुपये राजस्व का नुकसान हुआ है। अधिवक्ताओं को उच्चाधिकारियों से वार्ता की शुल्क जमा करने की अनिवार्यता और ओटीपी सत्यापन से संबंधित मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर निस्तारण कराने का आश्वासन देकर हड़ताल समाप्त करा दी गई। सोमवार सुबह वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश विश्वकर्मा (54) का न...