फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सदर तहसील के वकील और दस्तावेज लेखक दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे । बैनामा, वसीयत एग्रीमेंट और दानपत्र आदि कोई कार्य नहीं हुआ। वकीलों और दस्तावेज लेखकों के हड़ताल से अभी तक लगभग 70 लाख के राजस्व का नुकसान हो चुका है। सदर तहसील के वकील और दस्तावेज लेखक सरकार के एक फैसले का विरोध कर रहे है। वकीलों और दस्तावेज लेखकों का कहना है कि सरकार तहसील में निबंधन मित्र के द्वारा कार्य कराने का फैसला ले रही है। इसके खिलाफ वह सभी विरोध कर रहे है और हड़ताल पर है। सदर तहसील के वकील और दस्तावेज लेखक मंगलवार को हड़ताल पर चले गए थे पहले दिन भी कोई कार्य नहीं हुआ हालांकि सहायक महानिरीक्षक निबंधन ने पहुंचकर वकीलों और दस्तावेज लेखकों से वार्ता की थी और हड़ताल वापस लेने के लिए कहा था लेकिन वकील और दस्तावेज लेखक किसी...