देहरादून, नवम्बर 24 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। चैंबर निर्माण की मांग को लेकर वकीलों की कोर्ट और रजिस्ट्री कार्यालय में हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। वकीलों इस दौरान हरिद्वार रोड पर कोर्ट के बाहर साढ़े दस बजे तीन बजे तक जाम लगाया। इससे आवाजाही प्रभावित हुई। वकीलों ने मंगलवार को भी हड़ताल जारी रख जाम लगाने की चेतावनी दी है। नए कोर्ट परिसर में चैंबर निर्माण में सरकार से सहयोग नहीं मिलने, खाली हुए पुराने कोर्ट परिसर में जिला जज कार्यालय परिसर की जमीन चैंबरों को आवंटित करने की मांग को लेकर अधिवक्ता लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। बीते मंगलवार से कोर्ट और रजिस्ट्री ऑफिस में पूरी तरह हड़ताल है। एक हफ्ते से अदालतों और रजिस्ट्री ऑफिस में कामकाज नहीं हुआ है। इससे वादकारी से लेकर हजारों लोग परेशान हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और सचि...