फिरोजाबाद, सितम्बर 19 -- फिरोजाबाद। सदर तहसील में अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार सदर की कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई नहीं हो सकी। दूरदराज से आए वादकारी अपने मुकदमों में अगली तारीख लेकर बेरंग लौट गए। वहीं दूसरी सिरसागंज के वकीलों ने सदर तहसील पहुंच कर साथी अधिवक्ताओं को अपनी आपबीती सुनाई। घटना के विरोध में एकत्रित होकर अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जुलूस निकाला। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। तहसील सिरसागंज में लेखपाल द्वारा वकील के साथ की गई अभद्रता के विरोध में गुरुवार को सदर तहसील के अधिवक्ता सामूहिक हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं ने एक स्वर से जिलाधिकारी से घटना के दोषी लेखपाल के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई। तहसील सदर के अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते न्यायालय तहसीलदार उत्तर एवं द...