मैनपुरी, अगस्त 20 -- वकील आरओ कोर्ट में नए वादों की बहाली की मांग को लेकर आठ जुलाई से लगातार हड़ताल कर रहे हैं। डीएम के निर्देश पर राजस्व अधिकारी ने आरओ कोर्ट में नए वाद न लेने और सभी नए वाद संबंधित एसडीएम के कोर्ट में दाखिल कराने की बात कही है। अधिवक्ता इससे सहमत नहीं हैं। बुधवार को वकीलों ने डीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया, नारेबाजी की। इसी दौरान डीएम चैंबर से बाहर से निकले तो वकीलों से उनकी बहस भी हुई। बुधवार को रोज की तरह अधिवक्ताओं का जमावड़ा डीएम कार्यालय के बाहर जमा हुआ और राजस्व कोर्ट में नए वादों की बहाली को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। अधिवक्ताओं का कहना है कि राजस्व परिषद की धाराओं और अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र में विषमता है। जिसके चलते राजस्व कोर्ट में नए वाद न लिए जाने का फैसला किया गया है। जबकि राजस्व कोर्ट में विरासत, ...