पीलीभीत, मई 28 -- वकीलों के द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय के विरोध में चल रही हड़ताल को लेकर वकीलों की बैठक में कोई निर्णय नहीं हो सका। बीसलपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट पर गंभीर आरोप लगाते हुए वकीलों ने पिछले दिनों न्यायिक कार्य से विरत रहने का एलान किया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट व वकीलों की बीच चल रहे गतिरोध को देखते हुए एसडीएम नागेन्द्र पाण्डेय ने भी दोनों पक्षों में वार्ता करायी थी। कोई नतीजा नहीं निकला। तहसील बार एसोशिएशन के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में सुरेन्द्र सिंह चौहान, केके सिंह, आशुतोष शुक्ला, मुकेश शुक्ला, नवीन सक्सेना, रामेश्वर दयाल, राजाराम माथुर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...