जौनपुर, मई 1 -- मछलीशहर। तहसील सभागार में बुधवार को अधिवक्ताओं के साथ अधिकारियों की मासिक हुई। इसमें सभी अधिकारियों एवं न्यायालयों से संबंधित धारा 67(1), 67 ए (1), आवासीय बैनामों, दानपत्र का नामांतरण, असंक्रमणीय से संक्रमणीय, धारा 76(1) परमीशन, 67 ए(1), फार्मर रजिस्ट्री, वरासत, तहसील में सुलभ शौचालय,आरओ व अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था समेत 14 विंदुओं पर वार्ता हुई। तत्पश्चात समाधान एवं निस्तारण का अधिकारियों ने आश्वासन दिया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन सिंह, तहसीलदार रवि रंजन कश्यप, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष हुबेदार पटेल, महामंत्री नंदलाल यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, केदार नाथ यादव, अशोक श्रीवास्तव, आर पी सिंह, सुरेंद्र मणि शुक्ला, हरिनायक तिवारी, भरत लाल यादव, सतीश कुमार, कुंवर भारत सिंह, वेद ...