गाज़ियाबाद, मार्च 12 -- गाजियाबाद, संवाददाता। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नाहर सिंह यादव के चेंबर पर बुधवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल एवं चंदन लगाकर होली की बधाई दी। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि होली का त्यौहार मनमुटाव मिलाकर एक दूसरे के साथ अच्छे से रहने के लिए प्रेरित करता है। इससे समाज में भाईचारा भी बढ़ता है।इस अवसर पर रतन सिंह, जयवीर सिंह नीलम श्रीवास्तव महेश यादव विनय उपाध्याय समिति कई अधिवक्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...