नई दिल्ली, जुलाई 2 -- नई दिल्ली, का. सं.। राजधानी की कड़कड़डूमा अदालत में अधिवक्ताओं का विरोध-प्रदर्शन और तेज हो गया है। एनआई एक्ट से जुड़ी डिजिटल कोर्ट को राउज एवेन्यू कोर्ट में स्थानांतरित किए जाने के विरोध में शाहदरा बार एसोसिएशन ने तीन जुलाई से भूख हड़ताल की घोषणा की है। कोर्ट के अधिवक्ता मंगलवार से ही हड़ताल पर हैं। शाहदरा बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बुधवार को आपात बैठक बुलाई गई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता तीन जुलाई को अदालत में न तो व्यक्तिगत रूप से और न ही वर्चुअली रूप से पेश होंगे। साथ ही, फैसिलिटेशन सेंटर के पास वकीलों द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...