नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- ऑनलाइन मार्केट में धोखाधड़ी की खबरें अक्सर आती रहती हैं। लेकिन इस बार जो खबर आई है, वह चौंकाने वाली है। मामला एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर वकीलों के नेकबैंड बेचने का है। यह प्रीमियम कॉटन नेकबैंड 499 रुपए की कीमत पर बेचा जा रहा था। हैरानी की बात यह है कि इसके रिव्यू में वकीलों, सुप्रीम कोर्ट के जजों, यहां तक सीजेआई तक का कमेंट है। पुणे के एक वकील अंकुर जहांगीरदार ने लिंक्डइन पर यह मामला उठाया है। अंकुर ने लिखा है कि इस नेक बैंड के रिव्यूज की एक बात बेहद दिलचस्प है। इसका रिव्यू करने वालों में जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस रोहिन्टन नरीमन आदि का नाम शामिल हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि सच यह है कि यह सभी रिव्यूज पूरी तरह से फेक हैं। 30 अक्टूबर को वेबसाइट पर रिव्यू में पूर्...