हरिद्वार, फरवरी 14 -- तहसील में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने यूसीसी में विवाह का रजिस्ट्रेशन कार्य जनसेवा केंद्र पर किए जाने और पेपरलेस रजिस्ट्री के विरोध में प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। तहसील में हड़ताल के चलते रजिस्ट्री, टाइपिंग और स्टांप वेंडिंग का काम पूरी तरह ठप रहा। इससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रपाल ने बताया कि यूसीसी में विवाह के रजिस्ट्रेशन का कार्य जनसेवा केंद्र पर किए जाने का अधिवक्ता विरोध करते हैं। विवाह के रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्व की तरह की तहसील में होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...