मोतिहारी, फरवरी 26 -- रक्सौल, निज प्रतिनिधि। केंद्र सरकार के कानून मंत्रालय द्वारा वकालत संशोधन विधेयक 2025 के मसौदा के खिलाफ मंगलवार को रक्सौल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाते हुए संशोधन विधेयक के मसौदे को वापस लेने की मांग करते हुए अपने को न्यायिक कार्यों से अलग रखा। इस बाबत रक्सौल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह एवं सचिव अयोध्या प्रसाद ने वकालत संशोधन विधेयक के मसौदे को लेकर विरोध जताया। मौके पर अशोक कुमार झा, बृज किशोर सिंह, शशिकांत तिवारी, सुबोध पांडेय, शब्बीर अंसारी, सुजीत कुमार, प्रमोद तिवारी, वसीर अंसारी, अभिरंजन श्रीवास्तव, कृष्णकांत , मुन्ना तिवारी, रामबाबू पटेल, राजेन्द्र प्रसाद, प्रीति सर्राफ एवं बीएल दास समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...