अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़। जिले में वक़्फ़ संपत्तियों पर बढ़ते अवैध कब्ज़ों, भ्रष्टाचार, गैरकानूनी खरीद-फरोख्त एवं लीज़ के विरुद्ध कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की मांग को लेकर मौलाना चौ. इफराहीम हुसैन ने एसीएम दिग्विजय सिंह को ज्ञापन सौंपा। मौलाना ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया वक़्फ़ संशोधन क़ानून 2025 मुस्लिम समाज के गरीब, यतीम, विधवा और मिसकीन वर्ग के अधिकारों की रक्षा और वक़्फ़ संपत्तियों की सुरक्षा के उद्देश्य से बनाया गया है। उन्होंने मांग रखी कि जनपद स्तर पर वक़्फ़ संपत्ति जाँच समिति का गठन हो। एंटी-लैंड माफ़िया अभियान के अंतर्गत अवैध कब्ज़े तत्काल हटाया जाए। वक़्फ़ संपत्तियों की खरीद-फरोख्त/लीज़ पर प्रशासनिक अनुमति अनिवार्य की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...