मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- शहर के ब्रह्मपुरी निवासी वंश प्रकाश पुत्र मुकुल प्रकाश त्यागी एडवोकेट ने एमए साइकोलाजी में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वंश ने इसी वर्ष डीएवी पीजी कालेज से एमए साइकोलाजी विषय में 8.0 सीजीपीए से डिग्री पास की, जिसमें वह कालेज टापर रहे हैं, इसके चलते मां शाकंभरी विवि के दीक्षांत समारोह में भी उन्हें र्स्वण पदक के लिए आमंत्रित किया गया है। ब्रह्मपुरी निवासी मुकुल प्रकाश त्यागी एडवोकेट हैं। उनके पुत्र वंश प्रकाश ने डीएवी पीजी कालेज से एमए साइकोलाजी में डिग्री पास करते हुए कालेज को टाप किया। इसी महीने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक के लिए भी उनका नाम सूची में शामिल किया गया है। वंश प्रकाश ने बताया कि उनकी कड़ी मेहनत सफल हुई हुई। वंश प्रकाश की बड़ी बहन मनी त्यागी भी हरियाणा में पीसीएस अधिकारी है, जो...