हल्द्वानी, मई 28 -- हल्द्वानी। सेंट थेरेसा के 9वीं के छात्र वंश और वैभव ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की। दोनों के चयन पर उनके परिजनों ने खुशी जताई है। वंश और वैभव के पिता भगवान सिंह बिष्ट हल्द्वानी तहसील में रजिस्टर कानूनगो हैं, जबकि माता सुचिता बिष्ट गृहणी हैं। उनके पिता ने बताया कि इससे पूर्व वंश और वैभव को हिन्दुस्तान होनहार के लिए भी सम्मानित किया गया था। दोनों छात्रों का चयन होने पर उनके शिक्षक और परिजनों ने शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...