हजारीबाग, फरवरी 23 -- कटकमसांडी, (हजारीबाग) प्रतिनिधि। कंडसार के वंशी यादव की पत्नी धनुआ देवी 65 की भी शनिवार को मौत हो गयी। वह पिछले बुधवार को यूपी के जौनपुर में कुंभ यात्रा लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गयी थी। यहां शनिवार को कंडसार गांव में इसी हादसे में काल कल्वित हुए बेटे रंजीत यादव(35) और पोते अनुराग 5 को वह मुखाग्नि देने श्मसान में शव देने गए थे। तभी अचानक उनकी पत्नी धनुआ की मौत की खबर आ गई। जिसके बाद श्मशान घाट में मौजूद लोगों में सन्नाटा सा पसर गया । कुंभ स्नान करने गए वंशी यादव के घर से तीन लोगों की मौत से पूरा परिवार ही उजड़ गया। शनिवार को सुबह वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बंशी यादव की पत्नी धनुवा देवी की मौत हो गई।इस प्रकार कुंभ यात्रा में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई । इधर शनिवार की सुबह ...