जहानाबाद, जनवरी 19 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के वंशी थाना में पदस्थापित इमरजेंसी 112 के चालक अशोक सम्राट के अचानक तबियत बिगड़ एवं अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है । उसके बाद मृतक के शव को पुलिस के देखरेख में पोस्टमार्टम कराई गई। उसके बाद परिजन को शव सौंप दिया गया है। मृतक करपी प्रखंड के महम्मदपुर गांव के रहने वाला है। अचानक इमरजेंसी 112 के चालक की मौत के बाद परिजन के रो-रोकर बुरा हाल है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने बताया कि बंसी थाने में पदस्थापित 112 के चालक अशोक सम्राट की मौत अचानक तबीयत खराब होने के कारण हुआ है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ आ रहा था। इसके बाद इलाज कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम कराते हुए परिजन को सौंप दिया गया है एवं इस मामले में जो भी उनको उचित मुआवजा मिलना होगा दिया जाएगा।...