सहारनपुर, नवम्बर 29 -- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (बालिका) पुंवारका की कक्षा नौ की छात्रा वंशिका ने बरेली मण्डल में 26 से 28 नवंबर तक आयोजित बालिका वर्ग की मण्डल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही वंशिका ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर विद्यालय और विभाग का नाम रौशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने खेल प्रभारी निधि राणा और आरती महाजन को उनके अथक प्रयास और तैयारी के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अन्य छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय ने आशीर्वाद स्वरूप मेडल प्रदान किए। जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना सोनकर ने वंशिका की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि उसका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है और उन्होंने वंशिका क...