शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- शाहजहांपुर। जीएफ कॉलेज के बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया है। अधिकांश विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। परीक्षा परिणाम में छात्रा वंशिका शर्मा ने 81.93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल किया। इल्मा खान और नाज़ ने 80.64 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि सांत्वना मिश्रा ने 80.50 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान पाया। कॉलेज के प्राचार्य मो. हसन खान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह मेहनत और मार्गदर्शन का परिणाम है। बीएड विभागाध्यक्ष मीनाक्षी गोयल, असिस्टेंट प्रोफेसर विपिन कुमार शर्मा, करुण कुमार पांडेय, शिखा श्रीवास्तव, डॉ. जाबिर अल...