मुजफ्फर नगर, फरवरी 17 -- डीएस पब्लिक स्कूल की छात्रा वंशिका पंवार ने 52 से 56 किलोग्राम भार वर्ग में स्टेट ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाई किया है। वंशिका ने बताया कि नेशनल ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का आयोजन उड़ीसा के जगन्नाथपुरी में मार्च के महीने में किया जाएगा। वंशिका के साथ-साथ ही वंशिका के दो छोटे भाई विवान एवं अर्णव भी जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सब जूनियर जिला जूड़ो टूर्नामेंट में अंडर 15 में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। विद्यालय पहुंचने पर एजुकेशन डायरेक्टर संतोष जैन, प्रधानाचार्य गगन शर्मा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने वंशिका एवं विवान तथा अर्पण को उनकी सफलता की बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...