गाज़ियाबाद, नवम्बर 20 -- गाजियाबाद। आर्य समाज राजनगर के 42वें वार्षिक उत्सव पर गुरुवार को अंतर विद्यालयी भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता की ट्रॉफी प्रथम विजेता वंशिका गर्ग को मिली। दूसरे स्थान पर माही अग्रवाल और तीसरे स्थान पर डीएवी स्कूल के प्रियम श्रीवास्तव रहे। सांत्वना पुरस्कार सुशीला स्कूल की मानसी शुक्ला को मिला। वहीं, निबंध प्रतियोगिता की प्रथम विजेता नगर पालिका बालिका स्कूल की सलोनी रहीं। द्वितीय पुरस्कार भागीरथ स्कूल की कनक शिशोदिया, तृतीय पुरस्कार सुशीला स्कूल की जूली यादव और सांत्वना पुरस्कार परिवर्तन स्कूल की आरना गर्ग को मिला। इस मौके पर आर्य समाज के संरक्षक श्रद्धानंद शर्मा, प्रधान डॉ. वीएन सरदाना, सुरेश कुमार गर्ग, कौशल गुप्ता, शिल्पा गर्ग, वंदना अरोड़ा, मनोज चौहान, जेपी राणा, अशोक रस्तोगी, मोत...