फरीदाबाद, अगस्त 19 -- बल्लभगढ़। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 9 अगस्त को फंदा लगाकर जान देने वाली छात्रा वंशिका की मौत से करीब 10 दिन बाद भी पर्दा नहीं हटा है। आखिर वंशिका ने फंदा लगाकर जान क्यों दी यह आज भी सवाल बना हुआ है। पिता का आरोप है कि पुलिस शायद किसी दबाव में उनकी बेटी को इंसाफ दिलाने वाला काम नहीं कर रही है। जे.सी.बोस विज्ञान विश्वविद्यालय में बीटेक मैकेनिकल की 23 साल वंशिका की मौत के बाद पुलिस चौकी सेक्टर-7 की टीम ने वंशिका के कमरे से उसका एक लैपटाप व मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस की माने तो उसके मोबाइल से कुछ चेटिंग डिलीट कर रखी हैं। इसलिए मोबाइल फोन व लैपटॉप को जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है। जिसमें करीब एक सप्ताह से अधिक का समय लगेगा। इधर, गांव मोटलाखुर्द निवासी वंशिका के पिता डॉ.अवनीश का कहना है कि उ...