गिरडीह, फरवरी 15 -- बेंगाबाद। ग्राम पंचायत मानजोरी में बाबा वंशा महादेव शिव मंदिर परिसर में 17 फरवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही यहां ग्यारह दिवसीय रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ हो जाएगा। यज्ञ समिति के अनुसार, शिव मंदिर प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी और यज्ञ स्थल से लगभग सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित खंडोली जलाशय से कलश में जल भरा जाएगा। कलश यात्रा में 1100 महिला और कन्या कुंआरी भाग लेगी। जबकि कलश यात्रा में लगभग पांच हजार श्रद्धालु शामिल होगें। इसके लिए यज्ञ समिति द्वारा खंडोली घाट की साफ सफाई करके स्वच्छ बनाया गया है। कहा कि मानजोरी यज्ञ समिति की ओर से महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। यज्ञ स्थल पर भव्य और आकर्षक यज्ञ मंडप का निर्माण कराया गया है। यज्ञ स्थल के आसपास विभिन्न देवी देवाताओं की प्रतिम...