गया, अगस्त 13 -- वंशावली में 'मृत' लिखा होगा तो वह माना जाएगा मृत्यु प्रमाण राजस्व महाअभियान में मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रक्रिया की गई सरल मुखिया-सरपंच के हस्ताक्षर से बनेगा मृत्यु प्रमाण पत्र गया जी, प्रधान संवाददाता वंशावली में मृत लिखा होना मत्यु का प्रमाण पत्र माना जाएगा। राजस्व एवं भूमि सुधार ने राजस्व महाअभियान के दौरान उत्तराधिकारी एवं बंटवारा आधारित नामांतरण को सुगम बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। महाअभियान 16 अगस्त से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेगा। गया जी के डीएम शशांक शुभंकर ने अपर समाहर्ता, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता और सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि जो सरल प्रक्रिया अपनायी जा रही है उसके अनुरूप काम करें। बताया गया कि दस अगस्त को पंचायत प्रतिनिधियों के संघों की बैठक राजस्व सर्वे प्रशिक्षण संस्थान पटना में हुई थी। ...