मधुबनी, अगस्त 7 -- बिस्फी निप्र। टीपीसी भवन बिस्फी में डीडीसी सुमन प्रसाद साह की अध्यक्षता में छूटे गये मतदाता का नाम जोड़ने, वंशावली बनाने आदि को लेकर बैठक हुई। बैठक तीन फेज में हुई। प्रथम फेज में पंचायत सचिव, ग्राम कचहरी के सचिव एवं सरपंचों के साथ बैठक हुई। दूसरे फेज में बीएलओ, पर्यवेक्षक एवं तीसरे फेज में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में वंशावली बनाने पर विशेष जोर दिया गया। इसके लिए पंचायत सचिव, कचहरी सचिव और सरपंच को निर्देशित किया गया कि मतदाताओं के पास किसी तरह का दस्तावेज प्राप्त नहीं होने की स्थिति में उसे वंशावली बना कर उपलब्ध करायें। डीडीसी ने यह काम आज से ही शुरू करने को कहा। राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि जिन मतदाताओं के पास दस्तावेज नहीं है वैसे मतदाताओं का वंशावली बनाने में सहयोग क...