फरीदाबाद, दिसम्बर 1 -- नूंह, वरिष्ठ संवाददाता।वंदे सरदार एकता पदयात्रा के पांचवें दिन सोमवार को जारी रही। गांव खवाजलिका से यात्रा की शुरुआत हुई। रास्ते में बड़े जनसमर्थन और उत्साहपूर्ण स्वागत ने भाईचारे का संदेश दिया। अब यात्रा फिरोजपुर झिरका की तरफ रवाना हो रही है। आज पुन्हाना आईटीआई कॉलेज पर यात्रा का समापन हुआ। उद्योग और नवाचार का केंद्र बन सकता है मेवात पदयात्रा के मुख्य अतिथि और रोबोट कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विवेक गुप्ता ने कहा कि मेवात का उत्साह और युवा शक्ति देखकर विश्वास बढ़ा है कि यह क्षेत्र जल्द ही उद्योग और नवाचार का बड़ा केंद्र बन सकता है। उन्होंने बताया कि यहां संभावनाएं बहुत हैं और वे औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। विवेक गुप्ता ने कहा कि वंदे सरदार एकता पदयात्रा में शामिल होना सम्मान की ...