भदोही, जनवरी 19 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को वंदे मातरम गीत आधारित क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना था। साथ ही राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के ऐतिहासिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक महत्व से परिचित कराना। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतियोगिता में वंदे मातरम् गीत से संबंधित विभिन्न रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे गए, जिनका प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया। प्रथम स्थान बीएससी द्वितीय वर्ष की सुप्रिया मौर्य, द्वितीय स्थान ऋषभ पाठक बीए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान खुशी कुमारी बीए द्विती...