नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वंदे मातरम देश की स्वतंत्रता और समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने बुधवार को अरबिंदो कॉलेज में आयोजित सेमीनार में बताया कि यह गीत भारत माता की स्तुति करता है और पिछले 150 वर्षों से देशवासियों को राष्ट्र के लिए प्रेरित कर रहा है। सचदेवा ने कॉलेज प्रशासन और छात्रसंघ के इस पहल को सराहनीय बताया, जो युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्रीय जिम्मेदारी की भावना जागृत करने का प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...